नई दिल्ली : दूरदर्शन चैनल पर बीते साल प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ की अपार सफलता के बाद अब इसका दूसरा संस्करण चार अप्रैल से प्रसारित होने जा रहा है। पिछले संस्करण में धारावाहिक के 52 एपीसोड प्रसारित किए गए थे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार शाम 7.30 बजे होगा और धारावाहिक का परिचय एपीसोड शुक्रवार शाम 7.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
आधे घंटे का शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ बाल विवाह, समय पूर्व गर्भधारण, गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल, नारी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्ती करण जैसे मुद्दों पर चर्चा कर समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता है।
टेलीविजन ऑडियंश मेजरमेंट (टैम) एवं आईआरएस आंकड़ों के अनुसार, कार्यक्रम के पिछले संस्करण को 5.8 करोड़ दर्शकों ने देखा था और देशभर से छह लाख लोगों ने फोन पर संपर्क कर कार्यक्रम में उठाए जाने वाले सामाजिक मुद्दों पर अपने अनुभव साझा करने की इच्छा भी जताई थी।
‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के दूसरे संस्करण में कार्यक्रम की नायिका स्नेहा की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जहां वह अपने समुदाय के लोगों की सेवा के लिए मानवता हॉस्पीटल में काम शुरू करती है।
कार्यक्रम के निर्माता-निर्देशक एवं लेखक फिरोज अब्बास खान ने कहा, “यह मात्र एक टीवी कार्यक्रम नहीं है। सामाजिक जिम्मेदारियों से रू-ब-रू करता एक मनोरंजक कार्यक्रम है। ऐसा कार्यक्रम आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।”