News Wing
Kolkata, 30 November : देशभर में पिछले साल कुल 2.8 लाख नकली नोट जब्त किए गए जिनमें से 40 फीसदी नोट दिल्ली से बरामद किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ( एनसीआरबी) की ओर से जारी डेटा के अनुसार पिछले साल 2,18,839 नकली नोट बरामद किए जिनका अंकित मूल्य 15,92,50,181 रुपये था.
दिल्ली में सबसे अधिक 1,14,751 नोट जब्त किए गए जिनका कुल अंकित मूल्य 5,65,21,460 रुपये था. इसके बाद गुजरात में 39,725 नकली नोट और पश्चिम बंगाल में 32,869 नोट जब्त किए गए. दिल्ली में नकली नोट की बरामदगी के संदर्भ में पिछले साल 87 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Comments are closed.