गिरिडीह : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के अप्रत्याशित जीत की खुशी से देशभर के आप कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह में भी जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इस दौरान आप कार्यकर्ता पहले स्थानीय झण्डा मैदान में एकत्र हुए और एक बैठक की। जिसके बाद हाथों में झाड़ू लिये सड़कों पर उतरकर एक दूसरे को जीत की मिठाई खिलाई।
मौके पर मौजूद आप के जिला प्रवक्ता राजेश बोस ने कहा कि दिल्ली में आप की जीत मात्र शुरूआत है। आनेवाले दिनों में देश के कई अन्य हिस्सों में भी आप की स्थाई सरकार बनेगी। कहा कि दिल्ली में आप की जीत का प्रमुख कारण अरविंद केजरीवाल का संघर्ष है। विजय जुलूस के दौरान सुरेन्द्र प्र बर्मन, सूर्यकांत तरवे, सुरेश शक्ति, राजीव मिश्रा, कैशर अली, मंसूर अली, अफाक नौशाद, बैजनाथ प्र बैजू, मो अख्तर, रामदेव विश्वबंधू, महेश अमन, अमित कुमार, मुन्ना, मो असलम, विजय कुमार लाहेरी आदि मौजूद थे।