
New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह कहकर चौंका दिया कि यदि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देती है तो आम आदमी पार्टी उनके लिए चुनाव प्रचार करेगी. सोमवार को दिल्ली विधानसभा में पूर्ण राज्य का प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरविंद ने कहा कि मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि अगर 2019 के पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाता है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली का एक एक वोट आपके पक्ष में जाये और यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो दिल्ली के लोग आपको भाजपा दिल्ली छोड़ो लिखी तख्तियां दिखायेंगे.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंं : करों में कटौती से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होना संभव : एसोचैम
एक जुलाई को होगा सम्मेलन
गौरतलब है कि बीते दिनों अरविंद केजरीवाल के घर में आप पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी जिसमें यह तय किया गया की एक जुलाई को पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिल्ली में होगा और इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना मुख्य मुद्दा होगा. इस बैठक में केजरीवाल ने कहा था कि पूरे देश को आजादी मिल गयी पर दिल्ली को नहीं मिली.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.