
Chennai : आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले अन्नाद्रमुक के विरोधी टीटीवी दिनाकरण गुट ने आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता का अस्पताल के दौरान का वीडियो जारी किया. तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता के अस्पताल में आखिरी दिनों में इलाज को लेकर कई विवाद चल रहे हैं. इसी बीच इस वीडियो को टीटीवी दिनाकरण गुट के एक नेता पी वेटरीवेल ने जारी किया है. वहीं जयललिता की मौत के एक साल के बाद दिनाकरण गुट ने यह वीडियो जारी किया है.
वीडियो में काफी कमजोर दिख रहीं जयललिता
गौरतलब है कि जयललिता का इलाज अपोलो अस्पताल में किया गया था और इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. जारी वीडियो में करीब 20 सेकंड की फुटेज में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो कमजोर और स्ट्रॉ की मदद से कुछ पीती नजर आ रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वह हेल्थ ड्रिंक पी रही हैं.
टेलीविजन चैनल तत्काल रोक दें इस वीडियो क्लिप का प्रसारण
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लखोनी ने बताया कि टेलिविजन चैनलों से इस वीडियो क्लिप का प्रसारण तत्काल रोकने को कहा गया है. जयललिता को पिछले साल बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती कराया गया था. 75 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें- रघुवर कैबिनेट का बड़ा फैसला : जिनके पास दो एकड़ जमीन, वह भूमिहीन की श्रेणी में
इस मकसद से जारी किया गया वीडियो
सूत्रों का कहना है कि दिनाकरण गुट की कोशिश है कि पार्टी में लगातार जारी वर्चस्व की लड़ाई में वे इस वीडियो के जरिये जयललिता की विरासत पर दावा पेश कर सकें. पिठले साल 5 दिसंबर को मृत्यु से पहले तीन महीने तक जयललिता अस्पताल में रही थीं. किसी ने भी उन्हें अस्पताल में नहीं देखा था, जिससे उनके इलाज और हालत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. शशिकला उन्हें किन हालात में लेकर अस्पताल पहुंची थीं, इस पर सवाल भी खड़े किए गए थे. लोगों का मानना था कि जिस वक्त जयललिता को अस्पताल में लाया गया था उस वक्त उनकी मृत्यु हो चुकी थी, और सिर्फ राजनैतिक फायदे के लिए उन्हें अस्पताल में रखे जाने का दावा किया गया था.
भार्ती कराये जाने के वक्त बेहाशी की हालत में थी जयललिता
इसे भी पढ़ें- मिशनरीज को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजों ने जबरन हड़पी थी आदिवासियों की जमीन : महावीर विश्वकर्मा
अस्पताल ने वीडियो को लेकर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
वीडियो की सत्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर अपोलो अस्पताल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि फुटेज की तारीख और समय की जानकारी नहीं है. लखोनी ने कहा कि चुनाव नियम के तहत मतदान के दिन से 48 घंटे पहले तक चुनाव से संबंधित कोई भी चीज दिखाने या प्रसारित करने पर पाबंदी है.
इधर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक सूत्रों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. ज्ञात हो कि जयललिता आरके नगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती थीं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.