नई दिल्ली: विरोधियों के निशाने पर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकारी डयूपलेक्स फ्लैट्स नहीं लेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा वे इन फ्लैट्स में नहीं रहेंगे। फ्लैट्स को लेकर मेरे पास कई लोगों के फोन आए हैं। उन्होंने छोटे घर की तलाश करने के लिए कहा है।
उनके विपक्षियों का कहना है कि केजरीवाल ने चुनाव से पहले किसी भी तरह का सरकारी घर लेने से मना किया था। लेकिन अब वे बदलते दिख रहे हैं। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केजरीवाल आम से खास बन गए हैं।
दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गाजियाबाद स्थित अपने घर से काम करेंगे।