News Wing
Darbhanga, 23 September : बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना अंतर्गत अहियारी गोट गांव में आज तीन बच्चों की पानी से भरे एक खड्ड में डूबने से मौत हो गयी.
कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतकों में अहियारी गोट गांव के गंगासागर टोला निवासी तेज नारायण राय का पुत्र उदयशंकर राय (15 वर्ष), रामकुमार साह की पुत्री काजल कुमारी (13 वर्ष) और सीतामढ़ी के नानपुर थानाक्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अनिरुद्ध साह का पुत्र विकास कुमार (14 वर्ष) शामिल है. विकास अपने मौसी के घर तीन दिन पहले ही आया था.
घास काटने निकले थे
ये सभी बच्चे मवेशी के लिए घास एकत्रित करने घर से निकले थे. अहियारी गोट गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नरजोड़ा चौर पार करने के क्रम में पानी भरे खड्ड में इनमें से एक बच्चा डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में बाकी अन्य दो भी डूब गए और तीनों की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है.