
Sole: दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में आज भीषण आग लग गयी. आग लगने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी और करीब 130 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. देश में पिछले एक दशक में यह अब तक की भीषणतम आग त्रासदी है. सरकार की ओर से घटना की जानकारी दी गयी है. पुलिस के अनुसार छह मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और सेजोंग अस्पताल था और आग लगने के वक्त उसमें 200 लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने छह दिनों तक लगवाये 168 थप्पड़
एक महीने में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना
अस्पताल में यह हादसा ऐसे समय में हुआ, जब शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए दुनियाभर से हजारों खिलाड़ी और अन्य लोग अगले कुछ सप्ताह में ही यहां आने वाले हैं. देश में पिछले एक महीने में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है. अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अस्पताल में आग बुझाने के लिए पानी के छिड़काव की प्रणाली नहीं लगायी गयी थी.
इसे भी पढ़ेंः निक्की हेली ने ट्रंप के साथ अपने प्रेम संबंधों को ‘अपमानजनक और घृणास्पद’ कहकर कड़ी निंदा की
अधिकारियों ने मरने वालों की तादाद 41 बतायी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 37 कर दिया
आग से मरने वालों का आंकड़ा दिनभर बढ़ता रहा और एक मौके पर अधिकारियों ने मरने वालों की तादाद 41 बतायी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 37 कर दिया और कहा कि कई लोगों को दो बार गिन लेने के कारण संख्या अधिक बतायी गयी.
इसे भी पढ़ेंः भारत-जापान संबंधों में प्रगति की जापानी विदेश मंत्री ने की प्रशंसा
टाली जा सकने वाली दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है दक्षिण कोरिया का
दक्षिण कोरिया दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है. उसके कुछ ढांचे बहुत जल्दबाजी में तैयार किए गए हैं और इसका टाली जा सकने वाली दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.