
New Delhi: तीन उत्तरपूर्वी राज्यों मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती ने चुनावों के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव दो राउंड में होंगे. पहले राउंड में त्रिपुरा में चुनाव कराये जायेंगे. यहां मतदान की तारीख 18 फरवरी 2018 तय की गयी है. दूसरे राउंड मे मेघालय और नगालैंड में चुनाव होंगे. इन दोनों राज्यों में मतदान 27 फरवरी को कराये जायेंगे. मतदान के बाद तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी.
इसे भी पढ़ें:पब्लिक प्लेस में शराब पीना पड़ेगा महंगा, सख्त नियमावली को सीएम की मिली मंजूरी, जानें क्या होंगे नये नियम
ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का होगा इस्तेमाल
तीनों राज्यों में होने वाले चुनावों में इस बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा. तीनों राज्यों में 60 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जो ईवीएम के नतीजों का मिलान वीवीपीएटी मशीनों से मिली जानकारी से करेंगे.तारीख की घोषणा के साथ ही इन तीनों राज्यों में तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दिया गया है. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले डिप्टी इलेक्शन कमिशनर सुदीप जैन के नेतृत्व में चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम ने तीनों राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय का दौरा किया था. इस दौरान आयोग के लोगों ने विभिन्न नेताओं के साथ बैठक भी की थी.
इसे भी पढ़ें:अरुप चटर्जी का पलटवार, ढुलू महतो को बताया धनबाद का सबसे बड़ा माफिया
मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
गौरतलब है कि इस बार मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक बतायी जा रही है. मतदाता सूची के अनुसार महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं की संख्या से भी ज्यादा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगर के अनुसार मतदाता सूची में 18,30,104 मतदाताओं के नाम हैं, जिनमें से 9,23,848 महिलाएं हैं. वहीं इस बार तीन तीनों राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए कुछ ऐसे मतदान केंद्र बनाये जाने हैं जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं ही करेंगी. चुनावी नतीजे क्या होंने यह तो चुनाव के बाद ही सामने आयेगा. फिलहाल चुनावी तारिखों की घोषणा के बाद तीनों राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं.
इसे भी पढ़ें:बुंडू के 320 लाभुकों के आधार नंबर सार्वजनिक किये जाने को लेकर गरमायेगा बजट सत्र
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.