इस्लामाबाद : तहीरक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने नवाज शरीफ सरकार और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्यों को निशाना बनाने की धमकी दी है। टीटीपी के फरार चल रहे प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला ने सरकार के नेताओं और पीएमएल-एन के वरिष्ठ सदस्यों को धमकी दी है।
समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, मीडिया में जारी एक वीडियो संदेश में फजलुल्ला ने कहा कि अब से पीएमएल-एन हमारे निशाने पर है।
फजलुल्लाह, कथित तौर पर पाकिस्तान के कुनार प्रांत में छिपा है। वह पाकिस्तान सरकार द्वारा मृत्युदंड पाए आतंकवादियों की फांसी पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने से काफी उद्विग्न दिखा।
उसने मीडिया पर देश के संघ प्रशासित जनजातीय इलाकों (फाता) में सैन्य अभियानों के दौरान निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना को कवर नहीं करने का आरोप भी लगाया।
यह धमकी उस समय दी गई है, जब पिछले महीने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान और खबर एजेंसी में सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पेशावर में टीटीपी के हमले में 140 से अधिक छात्र और शिक्षक मारे गए थे। आईएएनएस