रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को तहसील कचहरी में कैम्प आयोजन कर लगान रसीद जारी करने का निर्देश दिया है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लगान रसीद संबंधी समस्या के समाधान के लिए जिले के सभी अंचलों में दिनांक 12 मार्च से 14 मार्च (2015) तक सभी हल्का कार्यालयों में लगान रसीद निर्गत करने संबंधी कैम्प का आयोजन किया गया है।
संबंधित व्यक्ति वांछित दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित हल्का कार्यालय में राजस्व कर्मचारी से इन तिथियों में राशि जमा करते हुए लगान रसीद प्राप्त कर सकते है।