नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ड्रग्स ‘अंधेरा’, ‘विनाश’ और ‘तबाही’ लाते हैं और उन्होंने इस लत के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने यह बात अपने विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कही।
मोदी ने कहा, “मैंने पिछली बार कहा था कि मैं देश के युवाओं को लेकर चिंतित हूं। मैं देश के बेटे और बेटियों के ड्रग्स की लत में फंस जाने और उनके पूरे परिवार के इससे परेशान रहने से चिंतित हूं।”
उन्होंने कहा, “यह अच्छे-अच्छे परिवारों को तबाह कर सकता है। ड्रग्स ऐसी चीज है जो किसी को भी बरबाद कर सकता है।”
मोदी ने कहा, “अगर कोई बच्चा ऐसी7 किसी चीज में फंस जाता है, हम बच्चे को दोष देते हैं। लेकिन यह आदत गलत है, बच्चे नहीं। हमें उन्हें ऐसी चीजों से बचा कर रखने की कोशिश करनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मनोवैज्ञानिक-सामाजिक चिकित्सीय समस्या है और यह सिर्फ चिकित्सीय साधनों के जरिए नहीं सुलझ सकती।”
मोदी ने कहा कि ड्रग्स तीन ‘डी’ डार्कनेस (अंधेरा), डिस्ट्रक्शन (तबाही) और डिवास्टेशन (विनाश) लेकर आता है। आईएएनएस