
Ranchi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रथम सरसंघ संचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत डॉ हेडगेवार जी ने आरएसएस जैसे वटवृक्ष की स्थापना कर लोगों को राष्ट्र सेवा की राह दिखायी। देश के लिए उनका संघर्ष उनकी तपस्या अतुलनीय है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.