
Daltonganj : शहर में अवैध धंधे को लेकर प्रवेश के लिए ऐसे तो कई रास्ते हैं, लेकिन कोयल पुल से सटा अवैध रास्ता इन दिनों नाजायज तरीके से कारोबार करने वाले धंधेबाजों के लिए सेफ कॉरिडोर बन गया है. यह रास्ता इतना सुरक्षित लगता है कि दिन से लेकर देर शाम तक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. पक्की सड़क छोड़कर वाहन इस खस्ताहाल सड़क से गुजरते हैं.
इसे भी पढ़ें- मां-पत्नी से 21 माह बाद मिले कुलभूषण जाधव, बीच में थी शीशे की दीवार


प्रशासन और नगर निगम की अनदेखी


इस सड़क को लेकर पलामू जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार अनदेखी कर रहा है. लंबे समय से यह सड़क चालू है, लेकिन इसे बनाने या फिर बंद करने की दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजा लंबे समय से सड़क की खस्ताहाल स्थिति बनी हुई है. हर दिन इस रास्ते बालू और कोयला लदे वाहन, ओवरलोड वाहन, छड़-सीमेंट लदे ट्रैक्टर और दो पहिया वाहन गुजरते हैं. कई बार बड़े वाहन गुजरने के क्रम में या तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या फिर फंस जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- बिल्डर के विज्ञापन में झारखंड सरकार का लोगो, पीएम-सीएम की फोटो भी
बालू और कचरे का लगा ढेर
लगातार बालू लदे वाहनों के गुजरने से कोयल नदी किनारे की सड़क में बालू और कचरे का ढेर लग गया है. सड़क पर करीब 15 से 20 फीट के दायरे में बालू मिक्स कचरा फैला हुआ है. दो पहिया के साथ-साथ तीन एवं चार पहिया वाहनों के गुजरने में भारी परेशानी होती है. कई दो पहिया वाहन बालू में फंसकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. जो वाहन चालक समझदार होते हैं, वे दुर्घटना से बचने के लिए किसी तरह बालू में उतरकर धीरे-धीरे वाहन को सड़क से पार करते हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.