
Ranchi : डांस इंडिया डांस से खुद की पहचान बनाने वाली रांची की अलिशा सिंह के पिता राजकुमार सिंह का शुक्रवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. राजकुमार सिंह का शुक्रवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. वहीं निधन से दो घंटे पहले राजकुमार सिंह ने अपने फेसबुक पर डाले गये स्टेट्स में लिखा था ‘लगता है मेरा समय पूरा हो गया है.’
रात से ही तबियत थी खराब
इसके कुछ देर बाद ही अलीशा के पिता ने वार्ड नंबर 30 के अपने पार्षद दोस्त ओमप्रकाश और सुनील कुमार यादव को फोन किया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. कुछ ही देर में सिंह के हिनू स्थित घर पर उनके दोस्त पहुंचे और ऑर्किड अस्पताल ले गये. लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. अलीशा की बड़ी बहन ने बताया कि पिता की तबियत रात से ही खराब थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही रही थी. लेकिन डॉक्टर के पास जाने से उन्होंने इनकार कर दिया था. राजकुमार सिंह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र छोड़कर गये हैं. उनका अंतिम संस्कार आज हरमू मुक्ति धाम में किया जायेगा. ज्ञात हो कि राजकुमार सिंह को ज्योतिष के काम में भी रूची थी, जिसे वे शोकिया किया करते थे.
स्व. सिंह की बड़ी पुत्री प्रियंका सिंह ने बताया कि रात में ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टर के पास ले जाने चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर दोपहर में भी यही शिकायत की. इसके बाद अस्पताल जाने के क्रम में निधन हो गया.