Ranchi : टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नेशनल क्रिकेट लीग के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में एमर्जिंग प्लेयर्स ने रॉयल थंडर को हरा दिया. एमर्जिंग प्लेयर्स ने रॉयल थंडर को सोलह रनों से हरा कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में एमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने 18 ओवरों में 120 बनाएं. जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल थंडर की पूरी टीम 20 ओवरों में 104 रन ही बना पायी. मैच के दौरान जेएससी अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व क्रिकेटर आलोक मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे.
इन्हें मिला पुरस्कार
प्लेयर ऑफ द फाइनल – रणवीर रंजन
बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट – रणवीर रंजन
प्लेयर ऑफ द लीग – कृष्णकांत