Ranchi : टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में कक्षा यूकेजी से नौंवी और ग्यारहवीं के लिए नामांकन टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट देने के लिए बच्चे झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे. टेस्ट के दौरान सबसे मुख्य आयोजन नए अभिभावकों के लिए पैरेन्टिंग सेमिनार रखा गया था. जिसमें अभिभावकों को बच्चों को कैसे आगे बढडाना है इसकी जानकारी दी गई. कार्यक्रम का आयोजन होसेदर पोलाड ने किया था. अगला टेस्ट अब 20 जनवरी 2018 को होगा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.