
Ranchi: सरकार बहुत ही प्रभावी ढंग से काम कर रही है. जिसका फायदा लोगों को आसानी से मिल रहा है. हमें टेक्नोलॉजी को किस हद तक परिवर्तन की इजाजत देनी है ये हम खुद तय करें. टेक्नोलॉजी में उतना ही परिवर्तन लाना चाहिए जितना हम उन्हें संभाल सकें. ऐसा ना हो कि टेक्नोलॉजी हमपर राज करने लगे. इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमेशा हम टेक्नोलॉजी पर राज करें. यह बातें राज्यसभा सांसद सह वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने बीटक्वाइन और ब्लॉकचैन विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान कही. आयोजन चैंबर भवन में हो रहा था.
बीटक्वाइन एक तिलिस्मी दुनिया: महेश पोद्दार
कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि बीट करंसी एक ऐसी करेंसी है जिसकी वैल्यू ऊपर-नीचे होते रहती है. यह एक तिलिस्मी दुनिया है. एक एहसास है, जिसे किसी ने देखा नहीं है. कहा, राज्यसभा सांसद हरिवंश जी को बीट करेंसी के बारे में काफी अच्छी जानकारी है. मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ मनमोहन सिंह को भी ज्यादा जानकारी नहीं है. मुझे भी इस बारे जानकारी ना के बराबर है. इसलिए मैं यहां इसके बारे जानने आया हूं.
इसे भी पढ़ेंः रंधीर सिंह के बिगड़े बोल, बीजेपी से मतलब नहीं, पार्टी हमें तेल लगायेगी