NEWSWING
Chatra, 13 September : टंडवा थाना क्षेत्र में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने दिनदहाड़े एनटीपीसी से जुड़े सिंघानिया कंपनी के कैम्प पर धावा बोल दिया. राहम स्थित कैंप में उग्रवादियों ने कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया और हवाई फायरिंग कर तीन गोलियां चलायी. उन्होंने लेवी के पैसों के लिए सिंघानिया कंपनी पर हमला किया.
Slide content
Slide content
अन्य स्थानों पर भी कर चुके हैं हमला
ज्ञात हो कि इससे पहले भी आम्रपाली के कांटाघरों पर नक्सलियों ने हमला किया था. उग्रवादियों के दहशत से कोयले का डिस्पैच बाधित हो गया है. साथ ही वहां काम कर रही कंपनियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जानकारी के अनुसार उग्रवादियों ने कोयद में भी उत्पात मचाया. काम कर रहे मजदूरों को पीटा और उनके मोबाईल फोन छीन लिए. वहीं, सीसीएल में काम कर रहे लोगों को पीओ ने 24 घंटे सुरक्षा का आश्वासन दिया है.