
Ranchi Newswing Education & Career Desk : झारखंड सरकार में सिटी मैनेजर के पद के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 1 जनवरी रखी गई है.
कुल पदः 29
पद का नाम: सिटी मैनेजर
वेबसाइटः www.jharkhand.gov.in
शैक्षणिक योग्यता : लोक प्रशासन में पीजी अथवा एमबीए की डिग्री.
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष (08 अगस्त, 2017 के आधार पर).
अंतिम तिथि: 1 जनवरी, 2018
पता : जुडिको लिमिटेड, थर्ड फ्लोर, प्रगति सदन, कचहरी चौक, रांची- 834001
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में भर कर मांगे गए सभी दस्तावेजों और 2,000 रुपये के डीडी के साथ अंतिम तिथि से पहले निर्धारित पते पर भेजें.