रांची: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास के अंतर्गत फेडरेशन चेम्बर द्वारा आज हिनू अवस्थित स्प्रिंग सीटी मॉल के पास मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त अभियान फेडरेशन चेम्बर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया गया था जिसकी शुरूआत रॉंची उपायुक्त विनय चौबे ने की। उपायुक्त ने हस्ताक्षर करते हुए रॉंची के नागरिकों से चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चि त करने की अपील की। इसी प्रकार फेडरेशन चेम्बर द्वारा हस्ताक्षर अभियान पंचवटी प्लाजा के पास भी चलाया गया एवं वहॉं पर सिग्नेचर लैक्स का अनावरण कर हस्ताक्षर किये गये।
Slide content
Slide content
उक्त जानकारी चेम्बर महासचिव पवन शर्मा ने देते हुए कहा कि चेम्बर ने यह संकल्प लिया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के नागरिकों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, इस हेतु फेडरेशन चेम्बर द्वारा पूरे झारखण्ड में विभिन्न चरणों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त विनय चौबे तथा चेम्बर महासचिव पवन शर्मा के अलावा अरूण श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, अरूण खेमका, शरद पोद्दार, राम बांगड, सत्येन्द्र चोपडा, चन्द्रकांत रायपत, मनोज सर्राफ, आनन्द गोयल तथा स्प्रिंग सीटी मॉल के संचालककर्ता सहित हिनू के काफी नागरिक सम्मिलित थे।