रांची : चुनाव अधिकारियों के मुताबिक 13 सीटों के लिए हुए मतदान में करीब 62 प्रतिशत वोट डाले गये। हालांकि चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि अंतिम रूप से जो आंकड़े आयेंगे, उसमें बदलाव हो सकता है।
इससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने प्रेस से कहा था कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक रहा। श्री जाजोरिया ने कहा कि पिछले बार 58 प्रतिशत की तुलना में इस बार प्रतिशत में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि दोपहर तीन बजे तक मतदान केंद्र में जितने भी मतदाता उपस्थित थे, सभी वोट दे सकेंगे। निर्वाचन पदाधिकारी उन्हें एक पर्ची देंगे। चाहे इसके लिए कितना भी समय लगे।
श्री जाजोरिया ने कहा कि किसी भी बड़े घटना की खबर नहीं है। कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं। लेकिन मतदान शांतिपूर्ण रहा। एक दो जगहों पर केन बम मिलने की खबर मिली थी लेकिन उसे डिफ्यूज कर दिया गया। एक दो जगह डर दिखाने के लिए केन में बालू और पत्थर पाये गये।