गिरिडीह : झामुमो के जिला सचिव संजय सिंह ने झारखंड उर्जा वितरण निगम लिमिटेड क्षेत्रिय विद्युत कार्यालय महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपंते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य को शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि जिले के लगभग 118 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पिछले कई माह से बंद है। कहा कि विगत 23 अगस्त माह में निमियाघाट विद्युत केन्द्र में हुए वार्ता के समय कार्यपालक अभियंता ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि दुर्गापूजा के पहले सदर प्रखंड के फुलची, जसपुर सहित पीरटांड़ प्रखंड के नौ गांवों में विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य को शुरू नहीं किया गया है। कहा कि इन क्षेत्रों में आगामी छह फरवरी तक कार्य आरंभ नहीं किया गया तो झामुमो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।