News Wing
Ranchi, 13 September: जेसीआई उड़ान ने सेवा सप्ताह का पांचवां दिन पूरे जोश के साथ मनाया. बुधवार को दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहला कार्यक्रम आंचल शिशु आश्रम में हुआ, जहां जेसीआई सदस्यों ने आश्रम के उपवन की देखरेख का जिम्मा लिया. अब यहां के पेड़-पौधों की देखरेख की जिम्मेवारी जेसीआई निभायेगा. इस मौके पर कई पौधों के साथ 10 लेमन ग्रास के पौधे भी लगाये गये, जो मच्छर भगाने में कारगर हैं. कार्यक्रम की संयोजिका रिंकी मोदी ने बताया कि यह पौधे इसलिए लगाये गये हैं, ताकी वहां रहने वाले बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिल सके.
मोरहाबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान


दूसरा कार्यक्रम मोरहाबादी में आयोजित हुआ. यहां जेसीआई सदस्यों ने नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. मोरहाबादी मैदान में मौजूद लोगों और वाहन चालकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में लोगों के बीच कागज के थैलों का वितरण किया गया और उन्हें पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में सीमा मोदी, खुशी पटोदिया और पल्लवी साबू समेत कई सदस्य मौजूद थीं.

