मुंबई: हार्ट अटैक के बाद फिल्म अभिनेता और विश्व प्रसिद्ध पहलवान रह चुके दारा सिंह की तबीयत काफी अधिक खराब है. जिंदगी और मौत से जूझ रहे दारा सिंह के लिए अगले 36 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि खून में लो ऑक्सीजन और लो ब्लड प्रेशर के कारण उनकी किडनी पर असर पड़ा है. उनकी किडनी काम नहीं कर रही है. डॉक्टरों ने उनकी डायलिसिस शुरू कर दी है.
उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने सोमवार 12.30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया. उनका कहना है कि तबीयत अधिक अस्थिर होने के कारण दारा सिंह का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है. वह वेंटीलेटर पर हैं. डॉक्टर उन्हें इस लायक बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनका सीटी स्कैन और कुछ दूसरे जरूरी टेस्ट किए जा सकें. उनके मुताबिक अगले 36 घंटे बेहद नाजुक हैं. दारा सिंह को शनिवार शाम को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.