
Jamtara : नये परिसीमन ने पुरूष पार्षदों को बेचैन कर दिया है. क्योंकि इसमें महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. इस आरक्षण की वजह से लगभग दर्जन भर पार्षद इस बार होने वाला चुनाव लड़ नहीं पायेंगे. नये परिसीमन के बाद कई वार्ड पार्षदों की चिंता सामने आ गयी हैं. उनकी चिंता यह है कि जिस वार्ड में उन्होंने पांच वर्षों तक विकास का कार्य किया अब वह वार्ड उनके हाथ से निकल जायेगा. जामताड़ा नगर पंचायत में सात वार्ड और मिहिजाम नगर परिषद में नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वैसे वार्ड पार्षद जिनके हाथ से वार्ड निकल रहा है, वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए नये-नये तरीके ढूंढ रहे हैं. कुछ वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को तो कुछ अपने करीबियों को चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
Jamtara : नये परिसीमन ने पुरुष पार्षदों को बेचैन कर दिया है. क्योंकि इसमें महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. इस आरक्षण की वजह से लगभग दर्जन भर पार्षद इस बार होने वाला चुनाव लड़ नहीं पायेंगे. नये परिसीमन के बाद कई वार्ड पार्षदों की चिंता सामने आ गयी हैं. उनकी चिंता यह है कि जिस वार्ड में उन्होंने पांच वर्षों तक विकास का कार्य किया अब वह वार्ड उनके हाथ से निकल जायेगा. जामताड़ा नगर पंचायत में सात वार्ड और मिहिजाम नगर परिषद में नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वैसे वार्ड पार्षद जिनके हाथ से वार्ड निकल रहा है, वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए नये-नये तरीके ढूंढ रहे हैं. कुछ वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को तो कुछ अपने करीबियों को चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.