
Jamtara: जामताड़ा पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ जया रॉय से को मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने फोफनाद गांव में छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. बुधवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत मंडल, दिलीप मंडल, कमल मंडल, अमित कुमार, कुंभकरण मंडल, शंकर मंडल और अशोक मंडल शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर देश के विभिन्न राज्यों के बैंक खाता धारकों को कॉल कर उनका एटीएम कार्ड का विवरणी प्राप्त कर उनके खाते से पैसे उड़ाते थे.
गिरफ्तार सभी अपराधियों के खिलाफ करमाटांड थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप मंडल, अमित कुमार, कुंभकरण मंडल और शंकर मंडल करमाटांड थाना काण्ड संख्या 236/17 के प्राथमिकी अभियुक्त हैं. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त अशोक मंडल साकिन धरूवाडीह करमाटांड़ थाना काण्ड संख्या 238/17 के प्राथमिकी अभियुक्त हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.