News Wing Jamtara, 30 November: जामताड़ा समाहरणालय सभागार में गुरूवार को नगर पंचायत की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने नगर पंचायत के नाजीर सहित दो अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा की कैश बुक का मिलान अब तक क्यों नहीं किया गया. इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है. डीसी ने स्पष्टीकरण के साथ–साथ विभागीय सचिव को भी सूचना देने का निर्देश दिया.
वहीं नाजीर व कैशियर को एक सप्ताह के अंदर कैश बुक अपटेड करने का भी निर्देश दिया. कहा की किस मद में कितना पैसा है, किस बैंक में कितना पैसा बचा हुआ सब कुछ कैश बुक से मिलान कर रिपोर्ट जमा करें. नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें. इस प्रकार की लापरवाही में किसी प्रकार की रहम की उम्मीद ना करें. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, नगर पंचायत कार्यपालक अभियंता हातिम ताई रॉय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.