टोक्यो : जापान में पिछले एक सप्ताह से लू का कहर व्याप्त है। लू के कारण यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बुधवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी मिली।
मृतकों में वृद्ध लोग शामिल हैं। यहां पर गर्मी के कारण तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है और आद्र्रता 63 फीसदी से अधिक दर्ज की गई।
क्योडो न्यूज एजेंसी ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि पिछले आठ दिनों में पूरे देश में लू की चपेट में आने से 3,200 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर की उम्र 65 वर्ष से अधिक है।
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की रपट के मुताबिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती लोगों में से आठ की हालत गंभीर है।
जापान मेट्रोलोजिकल एजेंसी अथवा जेएमए ने लू से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह जारी की है कि वे शरीर में पानी की कमी न होने दें और सीधे तौर पर सूर्य के संपर्क में न आएं।
मौसम के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार के बाद से लू का प्रभाव कम होता जाएगा।
जेएमए ने बुधवार को कहा कि जून का माह पूरी दुनिया में सबसे गर्म रहा।