गिरिडीह : जहर खाने से 55 वर्षीय गुडा दास (पिता स्व. चुरका मांझी) नामक वृद्ध की हालत गंभीर है। गुडा दास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरनाटांड़ का रहने वाला है।
सोमवार को नगर पुलिस गुडा दास के बेहोश होने के कारण उसका फर्द बयान नहीं ले सकी। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक हालत को देख उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।