
Mumbai : सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों खूब खबरों में रहती हैं. सारा जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. वहीं हाल ही में खबर आई थी कि सारा ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में नजर आयेंगी. इसके अलावा कहा गया है कि रणवीर सिंह की सिम्बा में भी सारा नजर आ सकती हैं. अब खबर आ रही है कि सारा एक और फिल्म में नजर आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: नंदिता दास ने सेंसर बोर्ड के फिल्म प्रमाणन सिद्धांत पर उठाये सवाल, कहा- ‘मुट्ठीभर लोग करते हैं मनमानी’
प्रभास फिलहाल फिल्म साहो की शूटिंग में हैं बिजी
खबरों की माने तो सारा बाहुबली प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं. जी हां, मीडिया की खबरों के अनुसार सारा जल्द ही प्रभास के साथ नई फिल्म में नजर आएंगी. प्रभाष इस समय अपनी नई बिग बजट फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी नयी फिल्म को भी फाइनल कर लिया है. जिसको निर्देशक राधा कृष्ण कुमार बनायेंगे. फिल्म पर इसी साल अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा. फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म में सारा काम करें. वहीं कहा जा रहा है कि सारा को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है. सारा से पहले फिल्म के लिए दीपिका से बात की गई थी. लेकिन दीपिका अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. जिसके बाद सारा से फिल्म के लिए संपर्क किया गया है. फिलहाल सारा अपनी मम्मी अमृता की परमिशन लेना चाहती हैं. देखते हैं कि क्या वाकई इस फिल्म में सारा नजर आती हैं या नहीं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.