Correspondent
Ranchi, 08 August: झारखंड़ के खेल जगत के लिए एक बुरी खबर है. जयपाल सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी विशाल कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी. करंट लगने की खबर जैसे ही घर वालों को लगी वो आनन-फानन में विशाल को सदर अस्पताल के गए. करंट लगने के कुछ देर बाद तक विशाल जीवित थे. लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही खेल जगत के कई जाने-माने हस्ती विशाल को देखने अस्पताल पहुंचे. कोच भोला सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. विशाल ग्रीको रोमन में झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले चुके हैं.