
Srinagar: जम्मू-कश्मीर बैंक ने पत्रकारों के लिए फाइनेंस योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य में मीडिया घरानों से जुड़े पत्रकार और अन्य कर्मचारी तीन लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर बैंक सहाफत फाइनेंस योजना बैंक के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी परवेज अहमद ने इस योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत पत्रकार, मीडिया के लोग और मीडिया घरानों तथा समाचार पत्रों के कर्मचारी कैमरा, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन जैसे उपकरणों के लिए तीन लाख रुपये का ऋण ले सकते हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.