नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के तहत निर्धारित लक्ष्य से अधिक बैंक खाता खोलने में सफलता पाई है। 26 जनवरी तक सात करोड़ बैंक खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अब तक करीब 11 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हमें 26 जनवरी तक सात करोड़ खाता खोलना था, लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि 10 जनवरी तक करीब 11 करोड़ लोगों ने धन जन योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए।”
28 अगस्त को सरकार की वित्तीय समावेशीकरण योजना ‘प्रधानमंत्री धन जन योजना’ की शुरुआत के बाद से अब तक दिल्ली में 19.5 लाख बैंक खाते खोले गए हैं।