
Ranchi: कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्य के कानून व्यवस्था के खस्ताहाल होने पर सरकार को पूर्ण रुप से दोषी बताया, साथ ही कहा कि सरकार को जश्न मनाने से फुर्सत ही कहां है जो जनता की भलाई और राज्य की बेहतरी के बारे में सोच पाए. कहा कि केंद्र सरकार के दोषपूर्ण योजनाओं का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस ने इस दौरान कई अन्य गंभीर विषयों पर सरकार से सवाल भी पूछे. प्रेसवार्ता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव, मीडिया प्रभारी प्रदीप तुलस्यान, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और सुर्यकांत शुक्ला मौजूद थे.
राज्य में अपराध अनुसंधान के तौर-तरीकों पर हाईकोर्ट ने की है तीखी टिप्पणी
हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा कि राज्य में अपराध अनुसंधान के तौर तरीकों पर उच्च न्यायालय ने तीखी टिप्पणी की है. अपराध को रोकने की दिशा में सरकार पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रही है. पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने की सरकार को जरुरत है, अपराध का ग्राफ कम करने के सिर्फ दावे किए जा रहे हैं. अपराधिक गतिविधि बढ़ती जा रही है. साथ ही कहा कि सरकार बीट पुलिसिंग की बात करती है पर इसको अमल में ला नहीं पा रही.
इसे भी पढ़ेंः चारा घोटाला मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख जुर्माना
क्राईम मामलों की सरकार कर रही अनदेखी
कांग्रेस ने कहा कि सरकार क्राईम के मामलों की भी अनदेखी कर रही है और जांच पर कोताही बरत रही है. 16 दिसंबर 2016 को इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का अब तक सुराग क्यों नहीं मिला. 17 दिसंबर 2017 को ओरमांझी के कुमरडुबा बरवे पतरा मे 20 वर्षीय युवती के अधजला शव बरामद हुआ. वहीं रांची में जमीन व्यवसाय के नाम पर लूट हो रही है. रिटायर्ड डीएसपी तक ठग लिए जाते हैं. सरकार इन मामलों को दबा देने में ज्यादा ध्यान देती है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.