महुआडांड़ (लातेहार)/ रांची : लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चंपा गांव में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रही मां पर युवक ने फरसे से हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हमले में महिला के दाहिने हाथ की दो अंगुलियां कट गयीं और सिर पर चोट लगी। घटना गत बुधवार की है और आरोपी मुकेश लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध में स्थानीय अखबार में छपी खबर में महिला के हवाले से कहा गया है कि आरोपी मुकेश लकड़ा बुधवार की शाम उनके घर पहुंचा और उसने उनकी बेटी को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। उनकी बेटी जैसे ही बाहर आई मुकेश उसके साथ बदतमीजी करने लगा। यह देख महिला ने आरोपी मुकेश का विरोध किया। इसके बाद गुस्से में मुकेश ने पास में रखे फरसा से महिला पर हमला किया और वहां से भाग गया।
इस बीच शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि इस घटना के संबंध में युवक ने कुछ भी नहीं कहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।