News Wing
Pakud, 20 September: झारखंड के पाकुड़ थाना इलाके के गणेशपुर गांव में सोमवार देर रात दो घरों में चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. मृतक आरोपी का नाम अक्षय नाग है. वहीं, घटना के बाद चौकीदार मसिचरण मुर्मू ने मंगलवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या है पूरी घटना
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गांव के ही कालेश्वर हेम्ब्रम के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद चोर ने बुधराय मुर्मू के घर से मोबाइल व बक्सा लेकर भाग रहा था. इसी बीच, घर के ही सदस्य जगती हांसदा ने चोर को भागते हुए देख लिया. चोर को देख कर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद उसकी शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और चोर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पहले तीर चलाकर चोर को घायल कर दिया. इसके बाद लाठी-डंडा से पीट-पीट उनकी जान ले ली.


इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.



