अहमदाबाद: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। वे गुजरात के अहमदाबाद से अपनी यात्री शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 64वें जन्मदिन पर जिनपिंग को निजी भोज देंगे।
चीनी राष्ट्रपति के स्वागत में अहमदाबाद में चीनी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा मे लिखे बड़े बड़े बोर्ड लगाए गए हैं। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए चीन पहले ही इस बात के संकेत दे चुका है कि वह यहां रेलवे सहित अन्य परियोजनाओं में अरबों डॉलर का निवेश करेगा।
वहीं, जिनपिंग के स्वागत के लिए पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत-चीन के रिश्तों को मील की ओर इंच के कदम करार दिया है।
चीन की मीडिया को दिए साक्षात्कार के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और चीन इतिहास के द्वारा बांधे, संस्कृतियों द्वारा जोड़े और समृद्ध परंपराओं द्वारा प्रेरित किए जाते रहे हैं। चीनी मीडिया के सामने मोदी ने कहा कि भारत -चीन रिश्तों का गणित और मधुरता मुझे आश्वस्त करती है कि साथ मिलकर हम इतिहास रच सकते हैं। जब दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे तो दुनिया की 35 फीसदी आबादी का आपसी संपर्क बढ़ेगा और उनकी जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन होंगे।