
Chaibasa: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में आठ जून की रात नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कैंप पर हमला बोल दिया. नक्सलियों ने कंपनी की 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. कंपनी गोईलकेरा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कर रही है. जिन वाहनोंं को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उसमें पांच हाईवा, तीन जेसीबी, तीन डंपर, एक लोडर व एक अन्य वाहन शामिल है.
Chaibasa: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में आठ जून की रात नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कैंप पर हमला बोल दिया. नक्सलियों ने कंपनी की 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. कंपनी गोईलकेरा से मनोहरपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कर रही है. जिन वाहनोंं को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उसमें पांच हाईवा, तीन जेसीबी, तीन डंपर, एक लोडर व एक अन्य वाहन शामिल है.
कोल्हान इलाके में नक्सलियों द्वारा तीन दिन के भीतर की गयी यह दूसरी बड़ी घटना है. सात जून को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के एक एसआई और कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गये थे.


इसे भी पढ़ेंःपुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद




गोईलकेला में 13 वाहनों को फूंके जाने की घटना की पुष्टि करते हुए चाईबासा के एसपी ने न्यूज विंग को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. वह खुद घटनास्थल के लिए निकल रहे हैं. नक्सलियों ने किस कंपनी के वाहनोंं को आग के हवाले किया है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस लगातार यह दावा कर रही है कि झारखंड में नक्सली खात्मे के करीब है. कई इलाकों में नक्सली खत्म हो गये हैं. लेकिन पिछले एक माह से भाकपा माओवादियों ने विभिन्न इलाकों में कई बड़ी वारदातोंं को अंजाम दिया है. पलामू प्रमंडल के जिलों में कई लोगों की हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः नौ जून की आधी रात से भाकपा माओवादी का एक दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर बंद
इलाके से निकलने के फिराक में नक्सली
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खूंटी-सरायकेला व चाईबासा जिला के सीमा पर नक्सलियों का बड़ा दस्ता फंसा हुआ है. दस्ते में भाकपा माओवादी के कई बड़े नक्सली शामिल हैं. पुलिस ने अपनी तरफ से घेराबंदी कर रखी है. नक्सली आस-पास में घटना को अंजाम देकर पुलिस का ध्यान भटकाने और सुरक्षित निकलने के फिराक में है. इसी दौरान दो दिन पहले पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.