News Wing
Chatra, 13 December: क्षेत्र कान्हाचट्टी के राजपुर थाना और सदर थाना क्षेत्र के बार्डर सवैया गढ़ा पर लुटेरों ने दो घण्टे तक दो दर्जन से अधिक राहगीरों के साथ लूटपाट की. इस लूट में अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के आरा (होल्मगडा) गांव के संजय यादव से 22 हजार रुपये नकद और बाइक लूट लिया. कादे गांव के सेना के जवान राजेन्द्र साव से 40 हजार रुपये लूट लिए. वहीं कोषमाडीह के दिनेश राणा सहित दो दर्जन लोगों से अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट की और लाखों रुपये व मोबाइल फोन लूट लिए. पीड़ित राजेन्द्र साव ने बताया कि अपराधी हथियारों से लैस थे और सभी ने अपना चेहरा ढ़का हुआ था. पीड़ितों ने देर रात राजपुर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- कोयला घोटाला मामले में मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत अन्य दोषी करार
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.