
Chatra: रामनवमी जुलूस में हुड़दंग मचाने एवं अशांति फैलाने वालों की इस बार खैर नहीं है. जिला प्रशासन ने जुलूस एवं झांकियों की निगहबानी के लिए तीसरी आंख की सहारा लेने का फैसला किया है. इसके लिए शहर के सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं सभी क्लबों के जुलूस व झांकियों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिला प्रशासन ने रामनवमी का पर्व शांति और सदभाव के साथ संपन्न कराने को लेकर यह सारी व्यवस्थाएं की हैं.
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी, बीजेपी विधायकों ने शुरु की वोटिंग
प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम


चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस के बल के जवान तैनात किए जाएंगे. उसके अलावा जुलूस और झांकी को स्कॉट करने के लिए अलग से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी गए थे. इससे जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में काफी सहूलियत मिली है. उस प्रयोग को देखते हुए रामनवमी पर्व पर इसे और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया है. उसके अलावा शहरी क्षेत्र में 35 से 40 स्थानों पर और कैमरे लगाये जाएंगे. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी और एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति को भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन ने जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के हर संभव प्रयास कर रखा है. लेकिन उसके बाद भी अगर शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किसी उपद्रवी या असामाजिक तत्वों की ओर से किया गया, तो वैसे में जिला प्रशासन की कठोर कार्रवाई होगी.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.