Chatra: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पुरनी हेसाग गांव के प्रदीप यादव की पत्नी 32 वर्षीय रीना देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि रीना के मायके वाले इसे आत्महत्या नहीं हत्या मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रदीप रात को शराब के नशे में घर पहुंचा जिसके बाद उसकी पत्नी रीना ने घर देर से आने का कारण पूछा. लेकिन शराब के नशे में धुत प्रदीप ने झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट की. जिसकी वजह से रीना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर उनकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या करती तो गले पर निशान होता. लेकिन निशान गर्दन के पीछे था. इसके आधार पर उन्होंने कहा कि रीना को मारने के बाद गले में रस्सी बांध कर उसे आत्महत्या का रुप दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बकोरिया कांड का सच-07ः ढ़ाई साल में भी सीआइडी नहीं कर सकी चार मृतकों की पहचान
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.