NEWSWING
Chatra, 16 November : सिमरिया थाना के जांगी करहनीबाद में बुधवार की रात अज्ञात लूटेरों ने तीन घरों में धावा बोलकर लगभग 87 हज़ार नगद और जेवरात लूट ली. चोरों की संख्या तीन थी और वे अपने चेहरे को ढ़के हुए थे. चोरों ने सबसे पहले कैला भुइयां के घर धावा बोला और उसे अपने कब्जे में ले लिया. फिर उसे लेकर कोयली भुइयां के यहां पहुंचे जहां कैला से आवाज़ दिलवाकर दरवाज़ा खुलवाया. फिर उसके परिजनों को कब्जे में कर 17 हज़ार नगद, दो जोड़ी पायल, दो मोबाइल और जमीन के कागज़ात लूट ली. तत्पश्चात सभी शंभू साहू के घर पहुंचे जहां से 70 हज़ार नगद, डेढ़ भरी जेवरात लूटकर फरार हो गए. भुक्तभोगियों ने बताया कि लूट के दौरान मारपीट भी की गई. इस बाबत भुक्तभोगियों ने सिमरिया थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है.