भुवनेश्वर, 3 अगस्त : भुवनेश्वर में गुरुवार को एक तीन मंजिला घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों व नौकरानी की मौत हो गई. यह घटना होटल मालिक सतपाल सिंह के बुद्धेश्वरी कॉलोनी स्थित उनके घर में घटी. पूरे परिवार में केवल वह ही जीवित बचे हैं.
मृतकों की पहचान सतपाल सिंह के बेटे गगनपाल (40), बहू भावना (38), पोती सुहबि (15), पोते रूबी (8) और नौकरानी खुशी दास (15) के रूप में हुई है.
सतपाल सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है.
दमकल विभाग के अधिकारी आर.सी माझी ने कहा, “आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई गई है.”
प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक कमरे में लगे एयर कंडीशनर से चिंगारी उठी जो तेजी से दूसरी मंजिल के कमरों में भी फैल गई.