— वोट दो दिसंबर को
— कांग्रेस प्रत्याशी सह निवर्तमान शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव की प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों से होगी कड़ी टक्कर
— कामडरा नरसंहार के बाद राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का दिया है दिशा निर्देश
गुमला : सिसई विधान सभा क्षेत्र में दो दिसम्बर को दूसरे चरण में मत डाले जायगें। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।

सिसई विधान सभा सीट के लिये निष्पक्ष और निर्भिक मतदान की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त गौरी शंकर मिंज एवं एसपी भीमसेन टुटी की पहल पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों व चुनाव संपन्न कराने गई गठित टीमों के साथ मंत्रणा कर रणनीति को अन्तिम रूप दिया जाने लगा है।
सिसई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कामडरा थाना क्षेत्र में पिछले माह पीएलएफआई उग्रवादी संगठन द्वारा सात लोगों के नरसंहार से दहल उठी दहशत से चुनाव प्रभावित न हो और लोगों में कानून व्यवस्था का विश्वास जगाने की खातिर राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवती ने भी गुमला व कामडरा बसिया का दौरा कर जिला प्रशासन को सिसई विधान सभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा कर्मी लगाने का आदेश दिया है।
सिसई विधान सभा क्षेत्र सीट से निवर्तमान विधायक सह राज्य मंत्री गीताश्री उरांव प्रत्याशी हैं। इसके अलावा झारखण्ड पार्टी से किरण बाड़ा, झारखण्ड विकास मोर्चा से एजरा बोदरा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से जिगा सुसारण होरो, कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इण्डिया से मनी उरांव, व निर्दलीय प्रत्याशियों में निकोलस मिंज, ललित उरांव, शशिकान्त भगत, सुनील कुमार कुजूर शामिल हैं।
झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2014 के दूसरे चरण में दो दिसम्बर का मत डाले जायेंगे। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब गुमला जिला प्रशासन की नजर पूरी तरह से सिसई विधान सभा क्षेत्र पर लगी रहेगी, जहां दो दिसम्बर को मतदान होगा।
पीएलएफआई जैसे नक्स्ली संगठन के गढ़ में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से लोग निर्भिक होकर मतदान कर सकें, प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।