गुमला : गुमला लायंस क्लब में पूर्व विधायक कमलेश उरांव के फंड से बनाये गये नेत्र चिकित्सालय भवन का उदघाटन विधान सभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया। इस मौके पर गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, समीर उरांव, उपायुक्त गौरीशंकर मिंज व लायंस क्लब के पदाधिकारीगण व संस्था के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्जवलित कर ध्वज वन्दना व शांति पाठ कर लायंस कल्ब के लोग व उपस्थित अतिथियों ने समाज सेवा की शपथ ली। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि लायंस क्लब गुमला में अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। नेत्र चिकित्सालय भवन बनाने में पूर्व विधायक कमलेश उरांव व पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू की ओर से दिये गये कोष काफी योगदान है। इससे गरीब लोगों को नेत्र के मोतियाविन्द आॅपरेशन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में उन्नत उपकरण की सुविधा भी उपलब्ध हो सके इसके लिये सभी को आपसी सहयोग की भावना रख आगे आना होगा। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर लायंस कल्ब अपने लक्ष्य को और आगे तक ले जा सकता है।
इस मौके पर लांयस क्लब के अध्यक्ष बनवारी अग्रवाल, सचिव अशोक जायसवाल, सिसई विधान सभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सुबोध लाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष दामोदर कसेरा चेम्बर अध्यक्ष मो साहु, चेम्बर के सस्थापक सह समाज सेवी सीता राम फोगला, ओम प्रकाश साहु, पावन अग्रवाल, पदम साहु सहित लांयस कल्ब के सदस्य गण उपस्थित थे।
(रिपोर्ट : अजय शर्मा)