News Wing
Gumla, 07 December: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू कामता गांव में एक किसना ने आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले ही असामाजिक तत्वों ने किसान के खलिहान में आग लगा दिया था. आग लगने की वजह से किसान के सारे फसल जलकर राख हो गये थे. धान की फसर जलकर राख होने के कारण किसान काफी परेशान भी था. किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की थी. जिसके बाद किसान ने गुरुवार को आत्महत्या करने का कदम उठा लिया और अपना जीवन समाप्त कर दिया. इधर आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है के यह गांव झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष का गांव है.
इसे भी पढ़ें- बकोरिया कांड: मृतक के परिजन को 20 लाख देकर केस मैनेज करने की कोशिश
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.