मुंबई: बनारस में मानव तस्करी और यौन दासता के संवेदनशील मुद्दे पर आधारित वृत्तचित्र ‘गुड़िया’ रिलीज हो गई है। इसे अनिकेत तरी और जॉयना मुखर्जी ने सह-निर्देशन में बनाया गया है। यह गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) गुड़िया द्वारा बचाई गई तीन महिलाओं की कहानियों पर आधारित है।
‘गुड़िया’ को डिजिटल कंपनी कल्चर मशीन ने महिलाओं को समर्पित अपने डिजिटल चैनल ब्लश पर रिलीज किया है। इस वृत्तचित्र में इन तीन पीड़ितों के कड़वे अनुभवों को दर्शाया गया है कि कैसे विश्वसनीय मित्रों द्वारा बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया जाता है और उसके बाद उन्हें सामूहिक दुष्कर्म और अत्याचार सहना पड़ता है।
ब्लश ओरिजनल्स के सह-निदेशक अनिकेत तरी ने एक बयान में कहा, “हमने देह व्यापार के बारे में सुना और तुरंत इस पर काम शुरू किया। अब समय आ गया है कि इसे रोक दिया जाए। आपको नहीं पता होता कि आपका थोड़ा सा हस्तक्षेप किसी की जिंदगी बचा सकता है। यही बताने के लिए ‘गुड़िया’ बनाई गई है।”
गुड़िया एनजीओ बनारस में अजीत और मंजू द्वारा चलाया जाता है।