
Giridih : गिरिडीह जिले में राशन व्यवस्था का हाल-बेहाल है. आये दिन किसी न किसी इलाके से इसकी खबरें आती रहती है. ताजा मामला सामने आया है जिले के बिरनी प्रखंड के मंडरखा गांव में, जहां के कई ग्रामीणों ने जून और अगस्त माह के अनाज गबन को लेकर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया. इस बाबत धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि दुर्गा स्वयं सहायता समूह के बाबूलाल महतो के द्वारा जून, अगस्त तथा कुछ लोग को नवंबर माह का राशन नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ेंः 20 जनवरी तक आ सकती है 2जी के राज खोलती राजा की किताब, जन्म लेंगे नये विवाद
गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करता है डीलर
लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर अनाज की कालाबजारी कर बेच देता है. वहीं कार्डधारियों द्वारा जब डीलर से राशन, किरोसिन की मांग की जाती है तो डीलर पूरा राशन बेचने की धमकी देता है और कहता है जहां जाना है जाओ. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि इसको लेकर लोगों ने बिरनी एमओ को लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि गयी और ना ही आज तक कार्डधारियों को राशन दिया गया. लोगों ने इस मामले में मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन उपायुक्त व जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा है.
इसे भी पढ़ेंः सुरक्षित नहीं रांची के ATM, गार्ड रहते हैं नदारद
धरना में ये थे मौजूद
धरना में रामचन्द्र महतो, सुभाष कुमार वर्मा, सुखदेव महतो, संतोष वर्मा, उपेंद्र वर्मा, जागेश्वर महतो, शोभा महतो, सीतो महतो, धौली देवी, देवश्री देवी, बाबूलाल महतो, सुरेश महतो, सुमंती देवी, दुखन महतो समेत कई कार्डधारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण के साथ 2017 में सुर्खियों में बनी रहीं ये घटनाएं
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने हार्दिक से कहा, ‘ भाई मोहब्बत की लालटेन जलाते रहें’
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.