Giridih : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित खटौरी पंचायत के एकडरिवा गांव में बीते रात हथियार बंद अपराधियों ने तीन घरों में डाका डाला. डकैतों ने लगभग सात लाख रूपये की सम्पति को लूट लिया. लूट की घटना के बाद भागने के क्रम में अपराधियो व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी सुनीत कुमार के नेतृत्व में देवरी पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और घायल अपराधी को कब्जे में ले लिया. उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शनिवार को मध्य रात्रि में अपराधियों ने सबसे पहले एकडरिवा निवासी पारा शिक्षक योगेश्वर यादव के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. योगेश्वर यादव के मुताबिक 15 से 20 की संख्या में अपराधी छत के रास्ते घर के आंगन में प्रवेश हुए, जिसमे पांच लोग हथियार से लैस थे. बाकि के हाथ में लाठी-डंडा था. वहीं कुछ लोगों का मुंह ढका हुआ था. अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी कमरे को खंगाल कर घर में रखे ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाइल फोन, मारुती गाड़ी का पेपर के अलावे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए निकासी कर रखे 72 हजार नकद समेत कुल चार लाख की सम्पति को लूट लिया. इसके बाद दो हथियार बंद अपराधी उसके घर के निगरानी में लगे रहे और अन्य अपराधी गांव के ही प्रयाग यादव व छोटू यादव के घर को अपना निशाना बनाया. भुक्तभोगी प्रयाग यादव के मुताबिक अपराधियों ने उसके घर से सोने और चांदी के आभूषण, एक मोबाइल फोन व डेढ़ हजार राशि नकद समेत दो लाख की सम्पत्ति को लूट लिया. वहीं छोटू यादव की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सोने का कनबाली, चांदी का पायल, मोबाइल फोन, छह हजार नकद समेत 70 हजार की सम्पत्ति को लूट लिया. पीड़िता कुसुम देवी के मुताबिक लूट के दौरान अपराधियों ने उसका गला पकड़ रखा था. विरोध करने पर बार-बार अपराधी उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी दे रहे थे.
एक साथ तीन घरों में लूट की घटना के दौरान शोर-शराबा से गांव के ग्रामीण जाग गये और सभी अपने घर से लाठी-डंडा लेकर बहार निकल आये. ग्रामीणों की आक्रमता को भाप कर अपराधियों ने घटना स्थल से खिसकना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने भागने के दौरान विस्फोट भी किया. हालांकि ग्रामीणों के साहस के कारण एक अपराधी पकड़ा गया. जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है.